सारनाथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में आरोपी विवेक वर्मा गिरफ्तार, तांबा व नकद बरामद

Date:

  • प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट

वाराणसी, 20 नवंबर 2025: चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना सारनाथ पुलिस टीम ने मुअसं 0564/2025 से जुड़े चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त विवेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया तांबा और ₹1,580 नकद बरामद किया है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशानिर्देश, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में की गई।


कब और कहाँ से हुई गिरफ्तारी

  • तारीख: 20 नवंबर 2025
  • समय: लगभग 11:30 बजे
  • स्थान: कबाड़ की दुकान, चन्द्रा चौराहा, सारनाथ, वाराणसी
    पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया।

अभियुक्त का विवरण

  • नाम: विवेक वर्मा
  • पिता: शिवजी
  • स्थायी पता: गौसपुर, जनपद गाजीपुर
  • वर्तमान पता: तिसरीया मोड़, थाना सारनाथ, वाराणसी
  • उम्र: लगभग 29 वर्ष

बरामदगी

  • चोरी का माल (तांबा)
  • ₹1,580 नकद

पुलिस के अनुसार, बरामद तांबा उसी चोरी की वारदात से संबंधित है जिसके लिए विवेक वर्मा वांछित था।


अपराधिक इतिहास

अभियुक्त पर पहले से दर्ज मामला—

  • मुअसं 0564/2025, धारा 305(a), 331(4), 317(2) BNS, थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. शिवानंद सिसौदिया, थानाध्यक्ष, थाना सारनाथ
  2. उपनिरीक्षक शिवनारायण सिंह, थाना सारनाथ

सारनाथ पुलिस द्वारा बरामदगी सहित पूरे प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नाबालिग को वाहन देना पड़ा महंगा, पुत्र के साथ पिता भी बना अभियुक्त

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। थाना कैंट, कमिश्नरेट...

शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। महिला अपराधों पर...

रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। कमिश्नरेट पुलिस के...