Mumbai News: मालाड पश्चिम के मालवणी इलाके में कई बार अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मालवणी ओम सिद्धिविनायक को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सचिव फैयाज शेख और अध्यक्ष उषा ने कथित तौर पर म्हाडा की सरकारी जमीन पर अवैध गार्डन का निर्माण पूरा कर लिया है। सबसे बड़ा खुलासा यह है कि इस अवैध गार्डन के लिए फंड खुद मालाड पश्चिम के मौजूदा विधायक और इलाके के ‘कार्यसम्राट’ कहे जाने वाले असलम शेख ने मुहैया कराया है।

पानी की टंकी पर बना दिया गार्डन, बच्चों की जान को खतरा
सूत्रों के अनुसार, जिस जगह पर यह तथाकथित गार्डन बनाया गया है, वहाँ कई दशकों पुराना म्हाडा का वॉटर टैंक मौजूद है। अब गार्डन बनने के बाद बच्चे उस टैंक पर चढ़कर खेल रहे हैं। यदि कभी टैंक टूटा या कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीधे विधायक असलम शेख पर आएगी।
वशिष्ठ वाणी मीडिया के लीगल एडवाइजर एडवोकेट ओम प्रकाश मिश्रा ने विधायक को पहले ही पत्र लिखकर और उस जगह का ब्ल्यूप्रिंट भेजकर आग्रह किया था कि सरकारी फंड का दुरुपयोग अवैध गार्डन में न हो, बल्कि म्हाडा द्वारा प्रस्तावित दो बड़े गार्डन को विकसित किया जाए। लेकिन विधायक ने इस पत्र को नजरअंदाज कर दिया। सूत्र बता रहे हैं कि विधायक को अवैध निर्माण की पूरी जानकारी थी और फंड भी उनकी सहमति से ही जारी हुआ। अब सिर्फ नारियल फोड़कर उद्घाटन बाकी है।
म्हाडा अधिकारी रोहित शिंदे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
इस पूरे प्रकरण में म्हाडा के अधिकारी रोहित शिंदे की भूमिका सबसे विवादास्पद है। स्थानीय लोगों और मीडिया के सूत्रों का दावा है कि शिकायत मिलने पर रोहित शिंदे कार्रवाई करने की बजाय पहले अवैध निर्माण करने वालों को खबर कर देते हैं ताकि उन्हें कुछ ‘लाभ’ मिल सके।
पहले भी इसी सोसाइटी में फेडरेशन बनाकर म्हाडा की जमीन पर अवैध पार्किंग और अवैध निर्माण शुरू हो गए थे। मीडिया के भारी दबाव के बाद एक अवैध निर्माण तोड़ा गया और अवैध पार्किंग बंद हुई, लेकिन फेडरेशन के अध्यक्ष-सचिव पर आज तक FIR नहीं हुई। जब रोहित शिंदे से इस बारे में सवाल किया जाता है तो वे जवाब देते हैं, “क्या हम सिर्फ इसी काम के लिए बैठे हैं? हमारे पास और भी काम हैं।”
सूत्रों ने तो यहाँ तक खुलासा किया कि रोहित शिंदे ने फेडरेशन के सदस्यों से निजी तौर पर कहा था कि “हम तो कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते, मीडिया के दबाव में मजबूरी में कर रहे हैं।”
मालवणी की जनता को मिला सिर्फ जाम, क्राइम और ड्रग्स
मालवणी के लोग पिछले कई सालों से असलम शेख को भारी बहुमत से विधायक चुनते आ रहे हैं, लेकिन बदले में उन्हें मिला है – भयानक ट्रैफिक जाम, बढ़ता अपराध, युवाओं का ड्रग्स की गिरफ्त में आना, अवैध पार्किंग के कारण होने वाली मारामारी और हत्याएँ। स्थानीय लोग कहते हैं, “अच्छे काम के लिए आवेदन करो तो फाइल कचरे के डिब्बे में, अवैध निर्माण करवाना हो तो विधायक तुरंत फंड पास कर देते हैं।”
सवाल अब ये उठ रहे हैं:
- क्या विधायक असलम शेख सरकारी फंड का दुरुपयोग करके अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं?
- म्हाडा अधिकारी रोहित शिंदे जैसे अधिकारी, जो मीडिया के दबाव में ही काम करते हैं और शिकायतकर्ता को ही लीक कर देते हैं, क्या उन्हें पद पर बने रहने का हक है?
- म्हाडा की सरकारी जमीन और पुरानी पानी की टंकी पर बना यह गार्डन कब तक चलने दिया जाएगा?
मालवणी की जनता अब थक चुकी है। लोग सवाल कर रहे हैं – क्या यही है ‘विकास’ जिसका वादा करके हर बार वोट लिया जाता है?
(हमने इस मामले में विधायक असलम शेख और म्हाडा अधिकारी रोहित शिंदे से उनकी प्रतिक्रिया माँगी है। जवाब मिलते ही अपडेट किया जाएगा।)
