- प्रहलाद पाण्डेय की रिपोर्ट
वाराणसी/वशिष्ठ वाणी। कमिश्नरेट पुलिस के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक रामनगर की टीम ने अभियुक्त सत्यम कुमार वाल्मिकी उर्फ कुशाल (उम्र 19 वर्ष, निवासी बारीगड़ही, रामनगर) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किए गए कीमती सफेद धातु के सामान, घड़ियाँ व नकदी बरामद की गई।
कैसे खोला गया चोरी का राज
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि छठ पर्व के दौरान कई लोग घरों में ताला बंद कर गांव चले गए थे। इसी मौके का फायदा उठाकर वह सीतापुरी कॉलोनी में एक घर में घुस गया और दो दिनों में कुल 27,000 रुपये नकद, तथा अगले दिन घर में मौजूद सफेद धातु के सामान व अन्य कीमती वस्तुएँ चुरा ले गया।
अभियुक्त ने माना कि 27,000 रुपये उसने दोस्तों के साथ खाने-पीने और कपड़े-जूते खरीदने में खर्च कर दिए।
लगभग 10–12 दिन पहले उसने विश्वामित्रपुरम कॉलोनी के एक बंद घर से भी 3,000 रुपये चोरी किए। इनमें से 2,800 रुपये उसकी जेब से बरामद हुए हैं।
अभियुक्त इन चोरी किए गए गहनों को बेचने के लिए लंका मैदान पहुँचा था, जहां पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
बरामद सामान
- 02 सफेद धातु की पायल
- 01 सफेद धातु की प्लेट
- 02 सफेद धातु की कटोरी
- 01 सफेद धातु की मछली
- 01 सफेद धातु का चम्मच
- 01 सफेद धातु की सुपारी
- 02 टाइटन घड़ियाँ
- 01 स्मार्ट घड़ी
- 2,800 रुपये नकद
पंजीकृत मुकदमे
- मु०अ०सं० 286/2025 – धारा 305ए/317(2)/331(4) बीएनएस
- मु०अ०सं० 288/2025 – धारा 305ए/317(2)/331(4) बीएनएस
गिरफ्तारी का विवरण
- तारीख: 20 नवंबर 2025
- स्थान: लंका मैदान, थाना रामनगर, वाराणसी
पुलिस टीम
- उ0नि0 जयप्रकाश सिंह – चौकी प्रभारी कस्बा
- उ0नि0 पंकज कुमार मिश्रा
- हे0का0 राकेश सिंह
- का0 सर्वेश कुमार
पुलिस टीम की तत्परता और कुशल कार्यवाही से चोरी की दोनों घटनाओं का सफल खुलासा हो गया है।
