Bhopal News: भोपाल के मिसरोद इलाके में सोमवार देर रात करीब 20-25 नकाबपोश हमलावरों ने नव-opened “मैजिक स्पॉट कैफे” (जिसे कुछ लोग क्रिएटिविटी कैफे भी कह रहे हैं) पर धावा बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर तलवारें, लाठियां और रॉड लेकर कैफे में घुसे और महज 1 मिनट 40 सेकंड में कुर्सियां, टेबल, शीशे और पूरा इंटीरियर तोड़ डाला। हमले के बाद सभी फरार हो गए।मालिक के बयान के मुताबिक कैफे को अभी महज कुछ दिन पहले ही खोला गया था। हमले में किसी को चोट नहीं आई क्योंकि उस वक्त कैफे बंद था।
FIR में आरोपी:
- योगी उर्फ योगेश
- निखिल अभिषेक
- और 20-25 अज्ञात लोग
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश और बिजनेस प्रतिद्वंद्विता का मामला लग रहा है। मिसरोद थाना प्रभारी ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी होगी।
घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा कि “यह भोपाल में नफरत का नया रूप है या नहीं, यह जांच का विषय है, लेकिन हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती।”
वहीं कुछ यूजर्स ने जुबैर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को चुनिंदा तरीके से हाइलाइट किया जा रहा है, जबकि अन्य जगहों पर भी इसी तरह की घटनाएं हो रही हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। कैफे मालिक ने सुरक्षा की मांग की है।
