Apple Alert पर राजनीतिक घमासान जारी

Breaking News: एपल (Apple) की तरफ से कुछ आईफोन यूजर्स को भेजे गए हैकिंग अलर्ट को लेकर लगातार दूसरे दिन बुधवार (1 नवंबर) को राजनीतिक घमासान (Political Conflict) जारी रहा. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को लेटर लिखकर सदन के सदस्यों को संरक्षण प्रदान करने की मांग की.

महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे लेटर में इसे सरकार प्रायोजित सेंधमारी बताते हुए कहा कि ये मौलिक अधिकारों पर सबसे बुरा हमला है. उन्होंने  कहा, ‘‘विपक्षी नेताओं को एक संदेश मिला है कि उन्हें सरकार प्रायोजित सेंधमार निशाना बना रहे हैं. जो उपकरणों के साथ दूर से छेड़छाड़ करने, उनके डेटा और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *