ED के सामने नहीं पेश हुए CM Arvind Kejriwal

Politics News: ईडी के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद (CM Arvind Kejriwal) केजरीवाल पेश नहीं हुए. उन्होंने पत्र लिखकर ईडी (ED) के समन पर कई सवाल उठाए. इसके बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो में केंद्र सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला किया.

दिल्ली आबकारी नीति केस को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी को लेटर लिखकर उन्हें भेजे गए समन को वापस लेने की मांग की. केजरीवाल ने कहा, ‘ समन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि मुझे एक व्यक्ति के तौर पर बुलाया गया है या दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर अथवा आप के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर.’’

केजरीवाल ने लेटर में बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘‘30.10.2023 की दोपहर जैसे ही समन भेजा गया. बीजेपी नेताओं ने बयान देना शुरू कर दिया कि जल्द मुझे तलब किया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा. उसी दिन शाम तक मुझे आपका समन प्राप्त हुआ.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि इसलिए प्रतीत होता है कि मेरी छवि और प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए उक्त समन की जानकारी कुछ बीजेपी नेताओं को लीक की गई और इसे केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर जारी किया गया है. 

अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में निशाना साधते हुए कहा कि गिरफ्तारी से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, ”पूरे देश में इनकी (केंद्र सरकार) सरकार है. मध्य प्रदेश में इनकी (बीजेपी) की 15 साल से सरकार है. हर रोज धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे पर सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे. देश में मौजूद हजारों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करेंगे.” उन्होंने आगे कहा हम अन्ना आंदोलन से निकले हैं. रामलीला मैदान की स्टेज पर मैं, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बैठते थे. हमें गिरफ़्तार कर लोगे, लेकिन जो करोड़ों लोगों की भीड़ रामलीला मैदान में आती थी, उन्हें कैसे गिरफ्तार करोगे. केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *