—बचपन में ही बेटे के सर से हट गया बाप का साया
- संवाददाता आर्येन्द्र पाल सिंह
शाहजहांपुर/वशिष्ठ वाणी। कलान से सोमवार की सुबह करीब पांच बजे ड्यूटी के दौरान एटा जिले मे सरकारी दस्तावेज लेकर बाइक से जा रहे सिपाही करन कुमार (28) की बदायूं जनपद सिविल लाइन थाना क्षेत्र हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन के टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

करन कुमार सरकारी दस्तावेज लेकर जा रहे थे एटा।
अलीगढ़ जनपद के गांव बैनाबूडा निवासी करन कुमार (28) शाहजहांपुर जनपद के कलान थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। करन 2018 बैच के सिपाही थे। इन्होंने अपनी पूरी ट्रेनिंग मुरादाबाद मैं की थी मुरादाबाद ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शाहजहांपुर पुलिस लाइन भेजा गया जहां करन कुमार ने लगभग 5 से 6 महीने पुलिस लाइन में ड्यूटी की पुलिस लाइन से 2019 में थाना परौर के लिए भेजा गया। दो साल इन्होने परौर थाने मे ड्यूटी की परौर थाने से कलान थाने ट्रांसफर किया गया। सोमवार की सुबह बाइक से सरकारी दस्तावेज लेकर एटा जनपद के लिए जा रहे थे. पुलिस लाइन थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में करन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई. घर में मातम छा गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया की करन सरकारी दस्तावेज लेकर एटा जा रहे थे. करन ने सोचा कि समय पर पहुंच जाएंगे तो काम निपटा कर वापस भी आ सकते हैं. परौर थाने से इनका इनका स्थान्तरण हुआ था अभी लग भग तीन चार महीने पहले 2018 बैच के सिपाही थे. इन्होंने 2019 के दिसंबर माह में करन ने शादी की थी इनके पास एक एक साल का बेटा भी है। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
More Stories
बेटे और बहू के बाद पिता ने भी लगाई फांसी
मेवात. एक ही परिवार के बहू व जेठ की मौत के बाद अब पिता ने गांव के जंगलों में जाकर...
एंड्रयू साइमंड्स के अचानक निधन से सदमे है लोग
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी साइमंड्स के अचानक निधन से आहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर पूर्व क्रिकेटर को...
नवनीत राणा ने किया बड़ा हमला, कहा शिवसेना दाऊद है क्या?
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने 14 मई को विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने...
Breaking News: मालवणी में कब चलेगा बुलडोझर?
मालवणी न्यू कलेक्टर कंपाऊंड औंर ओल्ड कलेक्टर मे हो रहे खतरनाक अवैध बांधकाम पर कब चलेगा कलेक्टर का बुलडोझर? ४...
Amazon से ऑर्डर किया साउंड सिस्टम, जब खोला तो निकला..
भाजपा नेता सुनील मूसेपुर पहले भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुके थे. उन्होंने ऑनलाइन amazon शॉपिंग साइट से 30...
नहीं रहीं अभिनेत्री प्रेमा किरण
मराठी फिल्मों की जानी- मानी अभिनेत्री प्रेमा किरण (Actress Prema Kiran)...